गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 12 किलो गांजा के साथ महासमुंद के 3 आरोपी गिरफ्तार!

0
73

👉 दो मोटरसाइकिलों पर गांजा लेकर जा रहे थे फिंगेश्वर – मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रास्ते में लगाया जाल, पकड़े गए आरोपी।

📍 थाना फिंगेश्वर की कार्रवाई:

26 जून को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने छुरा रोड में की नाकेबंदी. जांच में दो बाइक सवारों से भारी मात्रा में गांजा और मोबाइल बरामद हुआ।

🔴 गिरफ्तार आरोपी:

1️⃣ राहुल बघेल (22 वर्ष) – सुभाष नगर, महासमुंद

2️⃣ प्रकाश ध्रुव उर्फ पप्पू (23 वर्ष) – नयापारा दलदली रोड, महासमुंद

3️⃣ सिद्धांत ध्रुव उर्फ सिद्धार्थ (20 वर्ष) – सुभाष नगर, महासमुंद

📦 जब्त सामान:

  • 12.400 किलो गांजा – ₹1,92,000
  • Yamaha बाइक – ₹1,00,000
  • Bajaj Pulsar – ₹1,00,000
  • Vivo मोबाइल (2 नग) – ₹15,000
  • बैग व अन्य – कुल मिलाकर ₹3,37,000 का माल जब्त!

👮 NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

📍लोकेशन: गरियाबंद – थाना फिंगेश्वर

📝रिपोर्ट: CG Dastak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here