Surajpur Crime: नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी युवक ने खुद जहर पिया — एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला

0
29

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया और इसके तुरंत बाद खुद जहर पी लिया। दोनों को गंभीर हालत में अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है और प्रारंभिक जानकारी में इसे एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

चाकू से वार कर भागते समय भी हथियार लहराता रहा आरोपी

हमले में नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के बाद भागते समय भी युवक चाकू लहराते हुए दौड़ रहा था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

कुछ ही देर बाद युवक ने खुद ही जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

डॉक्टरों के अनुसार, लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि आरोपी भी गंभीर अवस्था में है।

भटगांव पुलिस ने—

हत्या के प्रयास, और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here