
धमतरी और रायपुर में हुई हत्याओं के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा और नौकरी देने की रखी मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध और नशे की बढ़ती लत को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में शराब, नशीली दवाइयां, गोलियां, ड्रग्स और गांजा जैसी चीज़ें आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिसके चलते अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है।
बैज ने पत्र में उल्लेख किया कि हाल ही में धमतरी में भोजन करने रुके रायपुर के तीन युवकों — आलोक सिंह ठाकुर, नितिन टांडी और सुरेश हियाल — की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों की स्थिति से यह स्पष्ट था कि वे नशे की हालत में थे और इस अपराध को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।
इसी तरह रायपुर के चंगोराभाठा में केवल एक छोटी सी गाड़ी टकराने की घटना पर डिलीवरी बॉय हेमंत कोठारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों ही घटनाओं में मृतक निर्दोष और अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।
बैज ने पत्र में यह भी लिखा कि इन घटनाओं से पीड़ित परिवार आज न्याय और सहारे की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने मांग की कि —
मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अपराध नियंत्रण के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जाएं।
बैज ने कहा कि अपराध और नशे की बढ़ती घटनाओं से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सामाजिक ढांचा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार को तत्काल ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।
