Balrampur : दूसरी कक्षा के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, आंख से निकला खून

0
100

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत पलगी की प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई बेरहम पिटाई के बाद बच्चे के चेहरे पर सूजन और आंख से खून आने लगा। घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस दोनों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को भोजन अवकाश के बाद जब शिक्षक उदय यादव कक्षा में पहुंचे, तो उन्होंने छात्र भागीरथी यादव को गिनती सुनाने को कहा। गिनती में गलती होते ही शिक्षक ने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर कई बार जोर-जोर से थप्पड़ मारे। बच्चे के रोने और सिर झुकाने पर भी पिटाई नहीं रुकी।

शिक्षक नशे में था—परिजनों का आरोप

पीड़ित छात्र के पिता धनंजय यादव ने बताया कि घटना के वक्त शिक्षक नशे की हालत में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अक्सर शराब पीकर ही स्कूल आते हैं। बच्चे ने घर पहुंचकर जब रोते हुए पूरी घटना बताई, तो परिजन तुरंत त्रिकुंडा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षा विभाग सक्रिय, जांच के आदेश

विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) विजय कुशवाहा ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) मनीराम यादव ने स्पष्ट कहा कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस भी कार्रवाई में जुटी

त्रिकुंडा थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। घटना के बाद गांव में शिक्षक के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग की है और कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here