Raipur : “Operation Nischay” में बड़ी सफलता — 15.75 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कार व मोबाइल समेत ₹13.25 लाख का माल जब्त

0
53

रायपुर। नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अभनपुर थाना क्षेत्र के चंडी मोड़, अभनपुर तिराहा के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर 3 गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल फोन सहित कुल ₹13,25,000 का माल जब्त किया गया।

यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और अभनपुर थाना की संयुक्त टीम ने की।

🔍 कैसे हुई कार्रवाई? — मुखबिर की सूचना पर बिछा जाल

IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस नशे के नेटवर्क पर लगातार नजर बनाए हुए है।

9 दिसंबर की रात ACCU को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में दुर्ग के कुछ युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर अभनपुर की ओर आ रहे हैं।

सूचना पर—ACCU टीम थाना अभनपुर पुलिस ने चंडी मोड़ पर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। कार में 3 युवक सवार थे।

🚓 कार से मिला भारी मात्रा में गांजा

तलाशी में कार के अंदर विभिन्न पैकेटों में 15 किलो 750 ग्राम गांजा मिला।

साथ ही पुलिस ने—

  • स्विफ्ट डिजायर कार CG 27 KE 5068
  • 03 मोबाइल फोन
  • कुल मूल्य ₹13,25,000 जब्त किए।

इसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. भूषण चंदेल (28 वर्ष) निवासी दुर्गा मंदिर, आर्या नगर, कोहका, जिला दुर्ग

2. पवन मनहरे (39 वर्ष) निवासी कृष्णा नगर, गणेश चौक, दुर्ग

3. जितेन्द्र दशरिया (20 वर्ष) निवासी ईदगाह चौक, जुनवानी रोड, थाना सुपेला, दुर्ग

सभी के खिलाफ अभनपुर थाना में अपराध क्रमांक 453/2025, धारा 20(B) NDPS Act के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका रही अहम

इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारी:

  • निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम (थाना प्रभारी अभनपुर)
  • ACCU प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय
  • सउनि. शंकर लाल ध्रुव
  • प्र.आर. आशीष त्रिवेदी
  • आर. राकेश सोनी, अमित वर्मा
  • थाना अभनपुर टीम: उपनिरीक्षक सोमन सिन्हा, आर. सुधीर तिर्की, अविनाश कोसरिया, मधुसूदन सिन्हा, एहतेसाम अली एवं दिनेश मसकोले

रायपुर पुलिस का संदेश:

“नशे के कारोबारियों के खिलाफ ZERO TOLERANCE — ऑपरेशन निश्चय लगातार जारी रहेगा।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here