रायगढ़ में 800 बोरी अवैध धान के साथ ट्रेलर जब्त, भाजपा नेता पर धमकी के आरोप

0
131

रायगढ़। प्रदेश में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही बॉर्डर क्षेत्रों में अवैध धान की ढुलाई तेज हो गई है। इसी बीच रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है, जहां बानीपाथर रेलवे ओवरब्रिज पर धान से भरा ट्रेलर पकड़ा गया। ट्रेलर में लगभग 800 बोरी धान लदा हुआ था, जिसके कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रवीण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल, खाद निरीक्षक और मंडी उपनिरीक्षक की टीम पहुंची और जांच के बाद ट्रेलर को जब्त कर खरसिया थाना भेजा गया। प्रशासन अब धान के स्रोत और मालिक की जांच में जुटा है।

सूत्रों के अनुसार, धान मालिक एक भाजपा नेता बताया जा रहा है। आरोप है कि पत्रकारों द्वारा वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग करने पर भाजपा नेता ने धमकी भरे शब्दों में चेतावनी दी, जिससे स्थानीय मीडिया जगत में आक्रोश फैल गया है।

प्रशासन का कहना है कि धान खरीदी से पहले किसी भी प्रकार की अवैध ढुलाई या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही इस तरह के मामले राजनीतिक संरक्षण और अवैध कारोबार के संकेत दे रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here