GGU बिलासपुर में हंगामा, कुलपति के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

0
25

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में एक छात्र को निष्कासित किए जाने के विरोध में शुक्रवार रात एनएसयूआई नेताओं ने कुलपति निवास के सामने जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देर रात तक धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी प्रदर्शन में पहुंचे और उन्होंने कहा — “ढाई साल बाद जब सरकार बदलेगी, तब गुजरात से कब्र से निकालकर कुलपति को लेकर आएंगे।”

उनके इस बयान से माहौल और भी गरम हो गया।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने यह भी कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निष्कासित छात्र सुदीप शास्त्री का निष्कासन वापस नहीं लिया, तो आने वाले 4 नवंबर को प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन यहीं से शुरू किया जाएगा। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में चल रही भर्तियों में गड़बड़ी की जांच की भी मांग की है।

विरोध-प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत कोनी थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने नीरज पांडे, लक्की मिश्रा, सुदीप शास्त्री, सार्थक मिश्रा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है, साथ ही 30 अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी एफआईआर की गई है।

घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here