भारत माँ के अमर सपूतों को नमन, कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

0
30

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई 2025) के अवसर पर देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, अटल संकल्प और मातृभूमि के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले अमर बलिदानियों की गौरवगाथा को स्मरण करने का दिन है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा, “कारगिल की बर्फीली चोटियों पर भारतीय सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, वह इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। कठिन और विषम परिस्थितियों में भी भारतीय सेना ने न केवल दुश्मनों को परास्त किया, बल्कि भारत की अखंडता और सम्मान की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।”

उन्होंने आगे कहा कि चाहे कारगिल युद्ध हो या घाटी में आतंकवादियों से मुठभेड़, हमारे सैनिकों ने हर चुनौती में साहस और वीरता की नई मिसाल पेश की है। यह दिवस उन अमर शहीदों की शौर्यगाथा को याद करने और उन्हें नमन करने का अवसर है जिन्होंने भारत माँ की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी राष्ट्र की सेवा में लगे जवानों, उनके परिवारों और शहीदों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें और देशसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here