
पोड़ी-चिरमिरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल नवापारा पोड़ी-चिरमिरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्य-नाटिकाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया।
बच्चों की प्रस्तुतियों में ‘देशभक्ति गीत’, ‘नृत्य-नाटिका’ और ‘देश के वीर शहीदों को नमन’ जैसे मंचन शामिल थे। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और कार्यक्रमों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें देश की संस्कृति व इतिहास से जोड़ते हैं।
इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की भी अच्छी-खासी मौजूदगी रही। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
संवाददाता: अशोक कुमार चिरमिरी
