
बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादी हिंसा का खौफनाक चेहरा सामने आया है। सोमवार सुबह (18 अगस्त 2025) DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान माओवादियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस धमाके में DRG का जवान दिनेश नाग शहीद हो गया, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में जवान सर्चिंग अभियान चला रहे थे। तभी अचानक नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी चपेट में आने से जवान दिनेश नाग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीन जवान – भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी घायल हो गए।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की पुष्टि बीजापुर पुलिस ने की है। फिलहाल, ब्लास्ट के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान और भी तेज कर दिया गया है ताकि माओवादियों को पकड़ा जा सके।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों का कहना है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और इस हमले में शामिल नक्सलियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
