सरायपाली – शहर के बड़े तालाब से पंप चालू कर जोगी तालाब को भरने की मांग

0
132

सरायपाली। शहर के बड़े तालाब से पंप चालू कर जोगी तालाब को भरने की मांग करते हुए कमल किशोर अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सरायपाली को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में श्री अग्रवाल ने उल्लेख किया है कि पूर्व में वर्षा ऋतु में बड़े तालाब से जोगी तालाब को भरने के लिए पंप चालू किया जाता रहा है। इस वर्ष भी बड़े तालाब में पानी पूरी तरह से भर चुका है और उलट से पानी की निकासी प्रारंभ हो गई है, जो की व्यर्थ ही बह रहा है। श्री अग्रवाल ने आगे उल्लेख किया है कि जोगी तालाब के भरे रहने से गर्मी के दिनों में पूरे शहर का जल स्तर ठीक रहता है एवं शहर में पानी की समस्या में काफी कमी आ जाती है। इसे देखते हुए उनके द्वारा बड़े तालाब में लगे पंप को चालू कर जोगी तालाब को भरे जाने की मांग की गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि यह विषय अभी उनके संज्ञान में आया है और जोगी तालाब को भरने दिशा में जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here