वार्ड 11 की टूटी सड़कों पर आखिरकार चला मरम्मत का रोलर”* *छात्र नेता के अथक प्रयास ने दिया लोगों को रास्ता*

0
64

धरमजयगढ़

वार्ड नंबर 11 के लोगों की लगातार आवाज़ और सुशासन तिहार में दर्ज शिकायत ने आखिरकार नगर प्रशासन को जगा ही दिया। महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर अब मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

इस पूरे मामले में युवा अंकित यादव की सक्रियता और लगातार प्रयास अहम साबित हुए। वार्ड वासियों के साथ मिलकर उन्होंने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, समस्याओं को उठाया और सुधार कार्य शुरू होने तक पीछे नहीं हटे।

शुक्रवार सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार और नगर पंचायत के इंजीनियर एवं कर्मचारी वार्ड में पहुंचे, खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण किया और मौके पर ही सुधार कार्य का आदेश दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क इतनी खराब हो गई थी कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था। कई बार शिकायतें होने के बावजूद कार्रवाई टलती रही, लेकिन अंकित यादव जैसे युवाओं के निरंतर प्रयास से आखिरकार काम शुरू हुआ।

बहरहाल ये तो सिर्फ एक वार्ड की बात है, छात्र नेता अंकित यादव का कहना है कि नगर के कई मार्ग जर्ज़र स्थिति में हैं , लेकिन इन सड़कों पर जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार लोगों की नजर नहीं पड़ रही या जानबूझकर नजर अंदाज किया जा रहा है , ऐसे घटिया स्तर के निर्माण कार्यों को भी उच्च स्तर पर पहुंचा कर सुधार कराया जाना चाहिये !

अब देखना यह है कि जल्दबाजी में किए जा रहे इस काम की मजबूती कितनी है और क्या यह आने वाले महीनों में टिका रह पाएगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here