रायपुर: न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी विवाद—NSUI ने हाइपर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की मांग की, आबकारी विभाग का घेराव

0
59

रायपुर। राजधानी में हाल ही में हुए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे आपत्तिजनक और अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI रायपुर ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। संगठन का कहना है कि इन आयोजनों में हाइपर क्लब (Hyper Club) की संलिप्तता स्पष्ट है, इसलिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर क्लब का स्थायी लाइसेंस तत्काल रद्द करने की मांग की गई।

प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता आबकारी विभाग कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। NSUI का आरोप है कि हाइपर क्लब में—

  • पूर्व में गोलीकांड जैसी घटनाएं,
  • अश्लील और आपत्तिजनक आयोजन,
  • देर रात तक अवैध रूप से शराब परोसना,
  • नाबालिगों को प्रवेश देना,
  • धार्मिक गीतों पर अनुचित गतिविधियां जैसी घटनाएं लगातार होती रही हैं।

NSUI ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में विरोध के बाद क्लब का वन-डे लाइसेंस 25 दिनों के लिए रद्द किया गया था। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने क्लब को स्थायी लाइसेंस जारी कर दिया। संगठन ने इसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और संभावित मिलीभगत बताया।

संगठन ने मांग की है कि—

  • क्लब संचालकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो।
  • उन अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए, जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर विवादास्पद क्लब को संरक्षण दिया।
  • रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में अश्लील आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
  • ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने के लिए निगरानी तंत्र को सख्त किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here