रायपुर: न्यूड पार्टी आयोजन पर गरमाया सियासी माहौल, विधायक पुरंदर मिश्रा ने क्लब पार्टियों पर अंकुश लगाने की मांग की

0
128

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित न्यूड पार्टी (Nude Party) के बाद राजनीतिक हलकों में भी गर्मी बढ़ गई है। आमलोगों की नाराजगी को देखते हुए रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर देर रात होने वाली क्लब पार्टियों पर सख्त कार्रवाई और नियंत्रण की मांग करेंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए पुरंदर मिश्रा ने कहा, “ये लोग (आयोजक) जो कर रहे हैं, वह महापाप है। ऐसा करने से आने वाला समय बहुत कठिन होगा। आयोजकों से निवेदन है कि ऐसे आयोजन न करें, जिससे हमारी संस्कृति और संस्कार खत्म हो जाएं।”

बिजली बिल को लेकर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जनता को भड़का रही है। आने वाले समय में पीएम सूर्य घर योजना लागू होगी। इस सुविधा के बाद किसी का नुकसान नहीं होगा। लोगों को लग रहा है कि बिजली बिल बढ़ा है, लेकिन हमारी योजना अगले 25 साल तक मुफ्त बिजली देने की है।”

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच पर भी उन्होंने टिप्पणी की। मिश्रा ने कहा, “ये मनोरंजन का समय है। हमारे सैनिकों ने पहलगाम घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था। आज भारत के खिलाड़ियों से अनुरोध है कि चौके-छक्के लगाकर पाकिस्तान को हराएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here