
महासमुंद जिले में लगातार चार दिनों से हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लगातार रूक-रूककर हो रहे बारिश से सरायपाली बसना अंचल के खेत खलिहान पर उफान पर है, वहीं सरायपाली के परसकोल गांव में 2 मकान हुआ बारिश के कारण धराशाही हो गया, जिसमें लाखों का सामान टूट गया, हालांकि गरिमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई घटना के वक्त जर्जर घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था,
लगातार चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब अपनी विक्राल रूप धारण कर चुका है, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों में गंदा पानी गुस रहा है, जिससे लोग परेशान है, जगह जगह सड़के जाम हो गई हैं, कईं दूरस्थ अंचल के नलों में उफान आने के कारण गांव का संपर्क शहर से कट चुका है, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के चीजों के लिए लोगों को मोहताज होना पड़ रहा है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी इन इलाकों में अलर्ट जारी कर नदी नलों के करीब जाने से मना किया गया है, लेकिन लोग इस चेतावनी को दरकिनार कर लोगों द्वारा जान जोखिम में डाला जा रहा है जो प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया है, इसी लापरवाही के कारण चार दिन पहले सरायपाली के रक्सा गांव में चेक डैम में जमीन धंसने से एक व्यक्ति बह गया जिसकी मौत हो गई।










