बिलासपुर में बीच सड़क पर भिड़े दो गुट: एक युवक को पटकने का वीडियो वायरल, 4 हिरासत में

0
101

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। रिवर व्यू रोड पर दो गुटों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान लात-घूंसे चलने के साथ एक युवक को उठाकर जमीन पर पटकने का वीडियो भी वायरल हुआ है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। तभी रिवर व्यू रोड के पास लाला राजक और संदीप कश्यप बाइक से पहुंचे और अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद प्रार्थी नागेश बंजारे और उनके साथियों के बीच विवाद हुआ, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं —

लाला राजक की शिकायत पर: नागेश बंजारे और एक नाबालिग के खिलाफ अपराध क्रमांक 1265/25 दर्ज, धाराएं — BNS की धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) लागू की गई हैं।

सार्थी खरे की शिकायत पर: लाला राजक और संदीप कश्यप के खिलाफ भी समान धाराओं के तहत मामला दर्ज।

पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दो नाबालिगों के खिलाफ विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। झगड़े में कुछ युवकों को पैरों में चोटें आई हैं, जिनका उपचार और चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here