
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में पति पर हमला करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला का प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फरार आरोपी ने बेमेतरा पुराना पुल के पास धारदार हथियार से पति पर जानलेवा हमला किया था।

जानकारी के अनुसार, उमाशंकर कुंभकार (भवानी नगर सिमगा) की शादी 9 माह पहले निशा कुंभकार से हुई थी। शादी से पहले निशा का प्रेम संबंध एक अन्य युवक से था। शादी के बाद प्रेमी से न मिल पाने के कारण निशा ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
योजना के तहत 25 अक्टूबर को निशा ने अपने प्रेमी को सिमगा बुलाया और शाम 7:30 बजे अपने पति को पैसों की जरूरत का बहाना बनाकर बेमेतरा पुराना पुल के पास भेज दिया। वहां पहले से मौजूद प्रेमी ने धारदार हथियार से उमाशंकर पर हमला कर दिया और फरार हो गया।
पूछताछ में आरोपी पत्नी निशा कुंभकार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सिमगा में धारा 109, 61(2) क बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है, वहीं फरार प्रेमी की तलाश तेज कर दी गई है।










