प्रेम संबंध को लेकर दो दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या, रायपुर के गिट्टी खदान में मिला शव – दो आरोपी गिरफ्तार

0
41

रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान की डबरी से एक युवक की सड़ी-गली हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव बोरी में बंद था और उस पर धारदार हथियार से वार के साथ सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया था ताकि पहचान न हो सके। इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए रायपुर पुलिस ने मृतक के ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद शराब के नशे में इस हत्या को अंजाम दिया।

शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप

घटना 24 जुलाई की है, जब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के डबरी में एक बोरी में युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव की हालत सड़ी-गली थी और शरीर पर कई घावों के निशान थे। मृतक के सिर और चेहरे को बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था। इससे साफ हो गया कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी।

शव की पहचान और जांच

कुछ घंटों की मेहनत के बाद मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (उम्र 20 वर्ष), निवासी मंदिर हसौद, के रूप में हुई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक को आखिरी बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा के साथ एक्टिवा पर देखा गया था। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

आरोपियों का इकबालिया बयान

शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान गांव की एक लड़की को लेकर प्रेम संबंधों पर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि साहेब दास और सोहन ने दिनेश के पेट और गले पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर पत्थर से चेहरा कुचलकर शव को बोरी में भर दिया और डबरी में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस ने जब्त की घटना से जुड़ी सामग्री

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, बोरी, एक्टिवा वाहन और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस (BNS) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

1. साहेब दास मानिकपुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद

2. सोहन उर्फ पिंटू कंडरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद

यह घटना दोस्ती के नाम पर कलंक है, जिसने यह दिखाया कि शराब और गलत सोच मिलकर कितनी खतरनाक और जानलेवा बन सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here