
जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। 50 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बालमुकुंद सोनी स्टेशन के पास स्थित अपने मकान में अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था। वह अविवाहित था। सुबह जब पड़ोसियों ने घर से खून निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बालमुकुंद की लाश घर के बरामदे में खून से लथपथ हालत में मिली।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसकी मां घर के अंदर दूसरे कमरे में थी और उसे हत्या की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश या लूट की नीयत से की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है।
गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।










