
चिरिमिरी: सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्ताझोरपोंडी में मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें विद्यालय के प्रधानपाठक श्री सी. एस. सिंह , सभी शिक्षकों एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति रही l इस आयोजन में विद्यालय परिवार द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया l इसके बाद इस बैठक के उद्देश्य पर श्री द्विवेदी द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया l श्री नामदेव द्वारा पालक शिक्षक बैठक के महत्व को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया l पालकों द्वारा भी विद्यार्थियों के शिक्षा एवं इनसे संबंधित विषयों पर विचार साझा कर समस्या, सुझाव एवं समाधान की विस्तृत चर्चा किये गए l इस आयोजन में सभी अतिथियों के लिए चाय नास्ते की व्यवस्था की गयी थी l विद्यालय के प्रधानपाठक महोदय द्वारा पालकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पालकों को जागरूक किया गया l कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये गए, जिससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक,बौद्धिक, शारीरिक एवं संज्ञानात्मक जैसे सभी गुणों का सर्वांगीण विकास हो l श्री किशोर ओझा एवं श्रीमती शाहजहाँ अंसारी द्वारा भी छात्रों के चहुँमुखी विकास हेतु अन्य विषयों पर अपने व्यक्तव्य साझा किया गयाl

इस तरह सभी पहलुओं पर आपसी चर्चा की गयी l श्री इकबाल खान द्वारा अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार जताया गया l
तद्पश्चात अतिथियों को स्कूल के ख्वाजा महिला स्वसहायता समूह द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया , जिसमें छात्रों पालकों एवं शिक्षकों के लिए चांवल, दाल, सब्जी, पूड़ी,सालाद, पापड़, आचार आदि खिलाया गया l










