सिंधोड़ा थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में रायपुर रिफर

0
69

सरायपाली, महासमुंद | 24 जून 2025 — महासमुंद जिले के सिंधोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बेसपाली के पास चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम घेसपाली निवासी सेतराम यादव (उम्र 55 वर्ष) पर उसी के छोटे भाई और एक अन्य युवक के बीच वाद-विवाद के दौरान प्रेम सारथी नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया।

🔸 क्या है पूरा मामला?

22 जून को दोपहर लगभग 3:30 बजे सेतराम यादव अपने बड़े भाई सादराम यादव और गांव के पुमेश्वर चौधरी के साथ खेत से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में परसकोल पुलिया के पास उनका सामना ग्राम बाराडोली निवासी प्रेम सारथी से हुआ। प्रेम और सेतराम के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान प्रेम सारथी ने गाली-गलौच करते हुए चाकू से सेतराम के पीठ में जानलेवा हमला कर दिया।

सेतराम की चीख-पुकार सुनकर सादराम और अन्य लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक प्रेम सारथी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सेतराम को तत्काल सूचना के बाद 112 एंबुलेंस से सरायपाली अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देख रायपुर रेफर किया गया।

🔸 पुलिस कार्रवाई

सेतराम के बड़े भाई सादराम यादव की रिपोर्ट पर सिंधोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी प्रेम सारथी के खिलाफ धारा 109(1), 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

🔸 अस्पताल में उपचार जारी

रायपुर के एक निजी अस्पताल में घायल सेतराम का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, पीठ के नीचे गंभीर चोट है, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CG Dastak की यह विशेष रिपोर्ट –

आरोपी अब भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here