
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2.60 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि वे हेरोइन कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे।
ग्राहकों की तलाश में कार में बैठे थे आरोपी
यह कार्रवाई 5 दिसंबर की रात की है। पुलिस के अनुसार, साइंस कॉलेज मैदान के पास डीडीयू ऑडिटोरियम रोड पर एक काली हुंडई कार में दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे थे। दोनों युवकों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वे ड्रग्स बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों के नाम—
1. आयुष दुबे उर्फ मयंक, निवासी पंचशील नगर, रायपुर
2. मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी, निवासी पचपेड़ी नाका, रायपुर
पुलिस ने बरामद किया 23 लाख का सामान
आरोपियों की तलाशी में पुलिस ने प्राप्त किए—
- 26.22 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹2,60,100)
- हुंडई कार CG 04 NT 3892 (कीमत लगभग ₹20 लाख)
- 7 मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹74,000)
बरामद सामग्री का कुल मूल्य लगभग 23 लाख रुपए है।
कहां से आया ड्रग्स? किसे बेचने वाले थे?
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन की सप्लाई चेन कहां से जुड़ी है और इसका नेटवर्क किन लोगों तक पहुंचता है। पुलिस ने संकेत दिया है कि पूरे मामले का जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा।
सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।










