Raipur Breaking: असामाजिक तत्वों ने उखाड़ी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, सीएम साय बोले–कड़ी कार्रवाई होगी

0
119

रायपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से छेड़छाड़ और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह घटना वीआईपी चौक, तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां असामाजिक तत्वों ने महतारी की प्रतिमा उखाड़ दी। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा—

“यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ महतारी हमारी आस्था का प्रतीक हैं। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान में एफआईआर दर्ज की है।

सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

“आईटीएमएस के जरिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।”

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर जन आक्रोश तेज़ हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here