
रायपुर | cg dastak
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल दवाइयों की आड़ में चल रहे नशीली टेबलेट सप्लाई सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 04 मेडिकल स्टोर संचालक और 01 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) समेत कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

🔴 क्या-क्या बरामद हुआ
- 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (Alprazolam, Spasmo)
- 01 टाटा सफारी कार
- 05 मोबाइल फोन
- कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये
आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
🏥 इन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई
- रत्ना मेडिकल स्टोर, कुशालपुर – पुरानी बस्ती
- काव्या मेडिकोज, टिकरापारा
- प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, भनपुरी – खमतराई
- भरोसा मेडिकल स्टोर, सांकरा – धरसींवा
👉 सभी मेडिकल स्टोर्स सील किए जा रहे हैं और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

🕵️ कैसे खुला सिंडिकेट
- सूचना पर टेस्ट पर्चेस कर बिना वैध दस्तावेज नशीली टेबलेट बेचते पकड़ा गया।
- पूछताछ में खुलासा हुआ कि जबलपुर से कोरियर और बस ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाइयां रायपुर लाई जा रही थीं।
- शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर्स को सप्लाई की जा रही थी।
- एक अंतरराज्यीय आरोपी फरार, जिसकी तलाश जारी है।
⚠️ कोरियर और बस ऑपरेटर भी रडार पर
पुलिस ने साफ किया है कि कोरियर कंपनियों और बस संचालकों की भूमिका की भी जांच होगी। संलिप्त पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
👮 वरिष्ठ अधिकारियों का संदेश
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन निश्चय में पुलिस इंटेलिजेंस-ड्रिवन जांच, माइक्रो सर्विलांस और एंड-टू-एंड विवेचना से नशे के नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कस रही है।
🧑⚖️ गिरफ्तार आरोपी
- कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज – रत्ना मेडिकल
- आनंद शर्मा – MR
- धीमन मजूमदार – काव्या मेडिकोज
- राहुल वर्मा – प्यारी लक्ष्मी मेडिकल
- मोह. अकबर – भरोसा मेडिकल
👉 रायपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया है—
“नशे के सौदागरों के लिए रायपुर अब सेफ ज़ोन नहीं है।”










