
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में देर रात घरेलू विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शराब के नशे में धुत पति और पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान पत्नी ने पत्थर के जातें से पति के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनहरण यादव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी 37 वर्षीय कविता यादव है।
रातभर कमरे में पड़ा रहा पति का शव
गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद पत्नी पूरी रात घर में ही रही, जबकि पति का शव कमरे में पड़ा रहा। सुबह जब आसपास के लोगों को इसका संदेह हुआ तो उन्होंने घर में जाकर देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
शराब के नशे में शुरू हुआ था विवाद
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मनहरण यादव नशे की हालत में घर आया था और किसी बात को लेकर पत्नी से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर पति ने मारपीट शुरू की। आत्मरक्षा में पत्नी ने पास रखा पत्थर का जातें उठाकर पति के सिर पर वार कर दिया, जो उसकी मौत का कारण बना।
पत्नी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी पत्नी कविता यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
कटघोरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










