Jashpur : NH-43 पर खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार कार की भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत

0
103

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एनएच-43 पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।

भीषण टक्कर, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, कार कुनकुरी से जशपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में पतराटोली के पास खड़े ट्रेलर से कार इतनी जोरदार टकराई कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि बचाव का कोई मौका नहीं बचा और सभी यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सभी मृतक एक ही गांव के निवासी

मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की औपचारिक पहचान के लिए परिजनों से संपर्क कर रही है।

पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।

दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि मृतकों की पहचान और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here