IPS रतनलाल डांगी केस में नया मोड़: सब-इंस्पेक्टर की पत्नी के आरोपों से पहले DGP को भेजी थी 14 बिंदुओं वाली चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप

0
141

रायपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस डांगी ने डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा आरोप लगने से पहले ही भेज दिया था। इस पत्र में उन्होंने सब-इंस्पेक्टर की पत्नी पर ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आईपीएस डांगी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि एक दिन संबंधित महिला जहर की शीशी लेकर उनके कार्यालय पहुंची और उनके परिवार की कसम खिलाते हुए उनसे अपनी पत्नी से दूरी बनाने की शर्तें रखीं। महिला ने यह भी कहा कि वे अपनी पत्नी से न बात करें, न साथ बैठें, न किसी कार्यक्रम में साथ जाएं, और न ही किसी तरह का संपर्क रखें।

डांगी ने दावा किया है कि महिला ने उनसे रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वीडियो कॉल चालू रखने, लाइव लोकेशन भेजने, और यहां तक कि बाथरूम या भोजन के समय भी कैमरा ऑन रखने का दबाव बनाया। डांगी के अनुसार, महिला ने उनके निजी क्षणों के स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि यदि वे उसके कहे अनुसार नहीं चले तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगी।

आईपीएस डांगी ने आगे लिखा कि जब उन्होंने विरोध किया, तो महिला ने खुद को ब्लेड से घायल करने और फांसी लगाने का नाटक किया। साथ ही उनके परिवार, पत्नी और बेटों को फंसाने की धमकी दी।

डांगी के मुताबिक, महिला ने उन्हें यहां तक धमकाया कि यदि उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह जहर पीकर आत्महत्या कर लेगी और उन्हें झूठे केस में फंसा देगी। उन्होंने बताया कि इस डर से वे अपनी पत्नी और परिवार से दूर रहने को मजबूर हो गए और इससे पूरा परिवार गंभीर मानसिक तनाव में है।

उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि जब उन्होंने संबंध खत्म करने की कोशिश की तो महिला ने उनके घर और कार्यालय में घुसकर हंगामा किया और कई परिचितों को फोन कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की।

आईपीएस डांगी ने डीजीपी से निवेदन किया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपी महिला और अन्य सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके।

डांगी का यह भी कहना है कि उनके पास अब पुराने डिजिटल साक्ष्य नहीं हैं, क्योंकि महिला ने चैट और वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करवाने का दबाव बनाया था।

सब-इंस्पेक्टर की पत्नी का पक्ष

उधर, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आईपीएस डांगी पिछले सात वर्षों से उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने 15 अक्टूबर को इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्तर पर जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आईपीएस डांगी की पृष्ठभूमि

रतनलाल डांगी अब तक बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर में एसपी रह चुके हैं। वे सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी भी रहे हैं। वर्तमान में वे चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मेंनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here