Durg Breaking: कल्याण कॉलेज उपद्रव मामले में फरार NSUI प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे नागपुर से गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

0
104

दुर्ग। भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए उपद्रव के मामले में फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से की गई, जिसके बाद उसे दुर्ग लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

🚨 प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़ और अभद्रता का मामला

दरअसल, कल्याण कॉलेज में हुए हंगामे के दौरान प्रिंसिपल कार्यालय में घुसकर—

कार्यालयीन दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया गया,

नेम प्लेट पर स्याही फेंकी गई,

और प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा को जूते की माला पहनाने की कोशिश की गई।

इस मामले में आकाश कनौजे समेत कुल 06 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

🧾 पहले 2 आरोपी गिरफ्तार, आकाश कनौजे था फरार

पुलिस विवेचना के दौरान पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इसके बाद से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे फरार चल रहा था।

👮‍♂️ नागपुर से मिली सूचना, पुलिस ने दबोचा

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में मौजूद है। सूचना के आधार पर दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई और वहां से आकाश कनौजे को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग लाया गया, जहां उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

⚖️ शासकीय कार्य में बाधा और दस्तावेजों को नुकसान

गौरतलब है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से—

  • शासकीय कार्य में बाधा डालने,
  • शासकीय दस्तावेजों पर स्याही फेंकने,
  • और महत्वपूर्ण कागजात फाड़ने

जैसे गंभीर आरोपों को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

🔍 पुलिस जांच जारी

दुर्ग पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here