Durg : बाइक सवार बदमाशों ने 14.60 लाख रुपये लूटे – ATM में कैश जमा करने जा रहे कर्मियों को झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम

0
40

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। कुम्हारी के कपसदा क्षेत्र में एटीएम में कैश जमा करने जा रहे एजेंसी कर्मियों से 14 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए गए। शनिवार रात हुई इस वारदात के बाद पुलिस पूरे इलाके में अलर्ट हो गई है और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी है।

कैसे हुई वारदात?

जानकारी के मुताबिक, एजेंसी के दो कर्मचारी शनिवार देर रात कैश लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे। रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच ग्राम कपसदा स्थित गोयल स्कूल के पास यह घटना घटी।

कर्मियों के बयान के अनुसार, रास्ते में उन्हें बाइक सवार दो युवक गिरे हुए दिखाई दिए।

जब कर्मचारी उन्हें उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे, तभी मौका पाकर बदमाशों ने—

गाड़ी में रखे कैश बैग से 14 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए और तुरंत फरार हो गए।

पुलिस तुरंत हुई सक्रिय, नाकेबंदी जारी

कर्मियों ने तुरंत कुम्हारी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत—

आसपास के सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी,

संदेहास्पद वाहनों की जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस टीम घटना स्थल और आसपास लगाए गए CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पुलिस का कहना है कि वारदात बेहद सोची-समझी योजना के तहत की गई है और लुटेरों ने कर्मियों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here