CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन: छत्तीसगढ़ में 125 असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी भर्ती

0
121

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को नई दिशा देने के लिए 125 सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पदों पर सीधी भर्ती का बड़ा निर्णय लिया है। यह कदम राज्य में आधुनिक मेडिकल मानकों को सुदृढ़ करने और विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सरकार की मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत राज्य के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेजों के 35 विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

कब से कर सकेंगे आवेदन?

CGPSC ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती क्यों महत्वपूर्ण?

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार—

  • मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ फैकल्टी की कमी लंबे समय से चुनौती रही है।
  • नई भर्ती से चिकित्सा शिक्षा अधिक मजबूत होगी।
  • मेडिकल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई व प्रशिक्षण मिलेगा।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में भी सुधार देखा जाएगा।

किन कॉलेजों में होगी नियुक्ति?

राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति की जाएगी, जिनमें—

रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, महासमुंद, कवर्धा, जशपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

सरकार का मानना है कि यह भर्ती स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के साथ-साथ मेडिकल शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार सुनिश्चित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here