
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। यह घटना झिलमिल थाना क्षेत्र के केवरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, केवरा निवासी विपिन जायसवाल अपने घर का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण कार्य के दौरान बाउंड्री के अंदर गड़े पुराने बिजली पोल को हटाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान पोल अचानक तरंगित (लाइव) बिजली तार से टकरा गया। हादसे में काम कर रहे दो मजदूर और मकान मालिक करंट की चपेट में आ गए।
इस हादसे में मजदूर रामप्रसाद विश्वकर्मा (45 वर्ष) और कल्लू (35 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं मकान मालिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।










