
रायपुर। CG DASTAK
छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां पुलिस यातायात जागरूकता माह चला रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोगों की जान जाते-जाते बची। दोनों घटनाओं में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुत्ते को बचाने के प्रयास में बस पलटी
पहली दुर्घटना जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के सिकरीमा के पास हुई। माटीपहाड़छर्रा से जशपुर जा रही बालाजी ट्रेवल्स की बस अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
बस में दर्जनों यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।

टायर फटने से स्कॉर्पियो ट्रेलर से टकराई
दूसरी बड़ी दुर्घटना बलौदा बाजार जिले के मल्लिन नाला के पास डोटोपार क्षेत्र में आज सुबह हुई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है। सभी यात्री कसडोल वार्ड क्रमांक 8 के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रायपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

चालक फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
हादसे में स्कॉर्पियो चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों को चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पुलिस वाहन से लवन अस्पताल रेफर किया गया।
लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, वाहन की स्थिति और तेज रफ्तार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।










