
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से 15 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना पंडरी-कापा फाटक के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरवेल कारोबारी चिराग जैन सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। दोपहर करीब 1 बजे कापा फाटक के पास दो बाइक सवार उनके पास आए और रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका। इसी दौरान दोनों ने अचानक हमला कर दिया और बैग में रखे 15 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी की अंगूठियां और चैन छीनकर फरार हो गए।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाशों की बाइक के नंबर प्लेट पर किसी रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। इससे साफ है कि बदमाशों ने पहले से ही वारदात की प्लानिंग की थी और अपनी पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट बदल दी थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। वहीं, चिराग जैन ने पुलिस को बयान में बताया कि वारदात कुछ ही सेकंड में हुई और दोनों आरोपी बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम कर रहे थे।
इस बीच, वारदात की खबर फैलते ही इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। व्यापारी वर्ग में भी इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि राजधानी में लगातार लूट की घटनाएं व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि लुटेरे आसपास के किसी इलाके से ही आए थे और वारदात के बाद तेज रफ्तार से शहर से बाहर निकल गए।
—










