CG News : ‘नशामुक्त बस्तर’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, 12.86 लाख की नशीली कैप्सूल के साथ सौदागर गिरफ्तार

0
49

जगदलपुर। CG DASTAK 

छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने ‘नशामुक्त बस्तर’ अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बोधघाट थाना पुलिस ने घेराबंदी कर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक शातिर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बरामद की गई हैं, जिनकी बाजार कीमत 12 लाख 86 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

मिशन ग्राउंड के पास दबोचा गया आरोपी

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिशन ग्राउंड स्कूल के पीछे एक व्यक्ति नशीली दवाओं की खेप खपाने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मोहम्मद सिराज को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 240 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल (ट्रामाडोल, स्पास्मो, प्रॉक्सीवोन) बरामद की गईं। जब्त नशीली दवाओं की खुदरा बाजार में अनुमानित कीमत ₹12,86,400 बताई जा रही है।

पुराना अपराधी निकला आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद सिराज नशे के कारोबार में पुराना खिलाड़ी है। वह वर्ष 2023 में भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा नशे की तस्करी शुरू कर दी थी, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे फिर दबोच लिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और सप्लाई चैन की भी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here