दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सर्किट हाउस में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिला कमांडो ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना की। दंतेश्वरी फाइटर्स की जवान सुंदरी कोर्राम ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात डीआरजी की महिला बहनों को भी राखी बांधने का मौका मिलना चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढ़े।
विजय शर्मा ने सरेंडर नक्सलियों से बातचीत करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा और पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाली बहनें सम्मान और सुरक्षा की हकदार हैं
महिला जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिला कमांडो कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा में योगदान दे रही हैं, जो अपने आप में इतिहास है। राज्य सरकार “विकास, विश्वास और सुरक्षा” की नीति पर काम कर रही है और 2026 तक नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य नजर आ रहा है।
शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि चाहे आत्मसमर्पित महिला नक्सली हो या नक्सलियों से लड़ने वाली महिला जवान, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
—