CG Naxal Breaking News : नेशनल पार्क एरिया में 2026 की पहली बड़ी मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद

0
37

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क एरिया में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीजापुर जिले में साल 2026 की पहली नक्सल विरोधी कार्रवाई के तहत जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। अब तक दो नक्सलियों को ढेर किए जाने की पुष्टि हुई है, जबकि घटनास्थल से दो ऑटोमेटिक हथियार (AK-47) भी बरामद किए गए हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

मट्टीमरका के जंगलों में जारी है ऑपरेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने नेशनल पार्क क्षेत्र के मट्टीमरका जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जवानों का सामना नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी से हो गया।

सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर भारी गोलीबारी हो रही है और पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर रखी है।

बड़े नक्सली लीडर मौजूद होने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ वाले इलाके में कुख्यात नक्सली लीडर पापाराव और दिलीप वेंडजा के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पहले भी कई बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं

गौरतलब है कि यही नेशनल पार्क एरिया पहले भी नक्सलियों के लिए कब्रगाह साबित हुआ है। इससे पहले यहां

  • 8 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर,
  • डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना,
  • और पापाराव की पत्नी डीवीसीएम उर्मिला जैसे बड़े नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था।
    कुछ दिन पहले इसी इलाके में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया था।

इलाका पूरी तरह सील

फिलहाल मुठभेड़ स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अतिरिक्त बलों को भी मौके पर रवाना किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
CG Dastak इस बड़ी नक्सल कार्रवाई से जुड़ी हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here