CG Morning News : CM साय की अध्यक्षता में होगी कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस… कांग्रेस आज करेगी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस… स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन कल तक…

0
26
Oplus_16908288

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर शामिल होंगे. यह बैठक नए मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता के शामिल होने के बाद पहली कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलों में रजत जयंती समारोह, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन की स्थिति और जनसेवा की गुणवत्ता पर विशेष समीक्षा की जाएगी.

कांग्रेस की आज बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज एक बड़ी प्रेस वार्ता करने जा रही है.यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे राजीव भवन में आयोजित की जाएगी.इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष ताम्रध्वज साहू महंत मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस दौरान एजेंसियों की कार्रवाई, वोट चोरी और आदिवासियों के अधिकार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन कल तक

रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। अभ्यर्थी सात अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन छत्तीसगढ़ के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों में पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा किए जा सकते हैं। भर्ती संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन पत्र का प्रारूप की जानकारी वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग

संस्था युवा द्वारा व्यापम (अमीन-पटवारी), रेलवे (एनटीपीसी), एसएससी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए शुरू किए जा रहे आगामी बैच का शुभारंभ 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी रायपुर, डॉ. लाल उमेद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन देंगे, साथ ही छात्राओं को छेड़छाड़, यौन शोषण और अन्य दुर्व्यवहार की स्थितियों में पुलिस सहयोग प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी भी देंगे। राजधानी रायपुर के पुलिस विभाग के मुखिया का इस कार्यक्रम में आगमन संस्था के लिए गर्व का विषय है। इसलिए विशेषकर छात्राओं से इस गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here