
रायपुर 13 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। गामी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की अहम बैठक कल होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम 7:00 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का किस तरह जवाब दिया जाए, इस पर विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही नीतिगत मुद्दों, विकास कार्यों की प्रगति, और जनहित के विषयों को भी बैठक में प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा।
सभी विधायक रहेंगे मौजूद
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ-साथ डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री और सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहेंगे। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि मानसून सत्र के दौरान सरकार की छवि मजबूती से पेश की जाए और विपक्ष के हर सवाल का तथ्यों के साथ प्रभावी जवाब दिया जाए।
मानसून सत्र होगा गरमागरम
जानकारों का मानना है कि इस बार का मानसून सत्र काफी गरमागरम और मुद्दों से भरा हुआ रहने वाला है। कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए बेरोजगारी, बिजली दर वृद्धि, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। ऐसे में भाजपा की यह रणनीतिक बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।










