
रायपुर, 13 जुलाई 2025। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से लाई जा रही अवैध अंग्रेज़ी शराब की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवशंकर राजपूत उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
🔍 पहले तीन आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए थे
दिनांक 06 व 07 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात को चंदनीडीह ओवरब्रिज पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक क्रेटा कार (CG/04/NL/6526) और स्विफ्ट डिजायर (CG/04/PT/7788) से 20 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की थी। इसमें कुल 240 बोतल शराब, 5 मोबाइल फोन, और दोनों वाहन मिलाकर लगभग 17 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया था।
इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था:
1. भावेश उर्फ लाला, निवासी शिव मंदिर के पास, निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी रायपुर
2. सुजीत तिवारी उर्फ लाला, उसी पते का निवासी
3. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू, निवासी कृष्णा नगर, पहाड़ी चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
🧾 दर्ज प्रकरण:
इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 के अंतर्गत धारा 34(2), 36 छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
🚨 मुख्य आरोपी शिवशंकर राजपूत था फरार
इस गिरोह में संलिप्त एक अन्य आरोपी शिवशंकर राजपूत उर्फ सोनू, घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर रेड कर रही थी। 13 जुलाई को इनपुट मिला कि वह रायपुर में ही कहीं छिपा हुआ है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कोटा स्थित टीचर्स कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस तस्करी में संलिप्त था।
🧑✈️ गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:
नाम: शिवशंकर राजपूत उर्फ सोनू
पिता का नाम: शैलेन्द्र राजपूत
उम्र: 32 वर्ष
पता: टीचर्स कॉलोनी, कोटा, थाना सरस्वती नगर, रायपुर
🚓 कार्रवाई में शामिल टीम:
निरीक्षक सुधांशु बघेल, थाना प्रभारी आमानाका
उनि सतीश कुमार पुरिया
प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. वीरेंद्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौर
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, रायपुर
📢 पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेंज के आईजी श्री अमरेश मिश्रा एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य अन्य राज्यों से आने वाली अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण करना है।
इस प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। रायपुर पुलिस इस अभियान को लगातार जारी रखे हुए है।
—
