CG Crime News : फाफाडीह शराब भट्टी के पास युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

0
36

रायपुर | cg dastak

राजधानी रायपुर के फाफाडीह शराब भट्टी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस को एक युवक की खून से लथपथ हालत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। युवक को तत्काल इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

🔴 मृतक की पहचान अमर लोहार के रूप में

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमर लोहार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

🔪 शरीर पर चाकू के कई वार, हत्या की पुष्टि

मृतक के गाल, पेट और हाथों पर चाकू से किए गए गहरे वार के निशान पाए गए हैं। शुरुआती जांच में यह निर्मम हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

🚓 रात्रि गश्त के दौरान मिली जानकारी

बताया गया कि पुलिस टीम रोजाना की तरह रात्रि गश्त पर थी, तभी उनकी नजर भट्टी के पास पड़े युवक पर पड़ी। गंभीर हालत देख तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

😡 परिजनों में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी की मांग

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

🔍 पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

👉 राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here