
रायपुर। CG DASTAK
क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा व मासिक ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुलदीप भतपहरी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अब तक 26 लोगों से कुल 1 करोड़ 35 लाख 14 हजार रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप भतपहरी महज छठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है, लेकिन खुद को शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI और CDSL से जुड़ा निवेश सलाहकार बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर अधिक लाभ और मासिक ब्याज का लालच देकर ऑनलाइन और नकद रकम वसूलता था।
ऐसे खुला ठगी का मामला
प्रार्थी अमित दास ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021–22 में आरोपी से उसकी पहचान हुई थी। आरोपी ने IPO और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर “के.बी. प्लान” का झांसा देकर अमित दास और उनके भाई से 15 लाख 60 हजार 4 रुपये ऑनलाइन और नकद ले लिए। कुछ समय तक आरोपी ने ब्याज के नाम पर रकम दी, लेकिन दिसंबर 2024 में वह फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/2026, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
26 लोगों से की करोड़ों की ठगी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र और लगातार दबिश के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 26 निवेशकों से कुल 1.35 करोड़ रुपये की ठगी की है।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी इसी तरह की ठगी के मामले में थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 456/2025, धारा 420 भादवि के तहत जेल जा चुका है।
जब्त सामग्री
आरोपी के कब्जे से
• 01 कंप्यूटर सिस्टम
• 01 लैपटॉप
• 02 मोबाइल फोन
जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
कुलदीप भतपहरी
पिता – मुन्ना भतपहरी
उम्र – 38 वर्ष
निवासी – धमतरी रोड, सतनाम ज्ञान देवपुरी, थाना टिकरापारा, रायपुर
पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।










