CG BREAKING | रायपुर में सीएम दे रहे थे शहीदों को श्रद्धांजलि, उसी वक्त सुकमा में जवानों ने एक और नक्सली को किया ढेर

0
53

रायपुर/सुकमा, 23 मई 2025 | CG Dastak ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज़ी से जारी है। एक ओर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर सुकमा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक और नक्सली को ढेर कर अपने शहीद साथियों को खून का जवाब खून से दिया।

सीएम श्रद्धांजलि दे रहे थे, और मुठभेड़ जारी थी…

सुबह का समय था, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय में शहीद कोबरा 210 बटालियन के मेहूल सोलंकी और अन्य वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। उसी समय सुकमा में जवान अबूझमाड़ के जंगल में ऑपरेशन पर थे।

मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। अभी इलाके में सर्चिंग जारी है और अधिकारियों को आशंका है कि नक्सलियों की मृत्यु संख्या और बढ़ सकती है।

शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

सुरक्षाबलों ने जिस निडरता और साहस से शहीदों का बदला लिया है, वह दर्शाता है कि बस्तर की धरती पर अब लाल आतंक की कोई जगह नहीं बची है। जवानों ने अपने लहू से इस धरती को सुरक्षित रखने का संकल्प दोहराया है।

सर्च ऑपरेशन जारी

  • जवानों की कार्रवाई में एक नक्सली का शव बरामद
  • सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
  • अधिक नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

CG Dastak नक्सली मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और सुरक्षाबलों के साहस को सलाम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here