
जांजगीर-चांपा।
जिले में देर रात बड़ी वारदात हुई, जिसमें नकाबपोश बदमाशों ने खाद व्यापारी से लाखों की लूट कर ली। जानकारी के मुताबिक, नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लॉज के पास यह घटना घटित हुई।
👉 खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल गोदाम से रकम लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे।
📌 तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
📌 पहले व्यापारी को गिराया और फिर कट्टा अड़ाकर 8 लाख से ज्यादा रकम से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय, एडिशनल एसपी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।
—










