Bilaspur Big Action : कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार जगहों पर एक साथ छापेमारी – 11 जुआरी गिरफ्तार, नगद और ताश जब्त

0
74

बिलासपुर। जिले में अवैध जुए के खिलाफ कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने एक ही दिन में चार स्थानों — ग्राम लालपुर, सुदनपारा चौक, नेवरा हाईस्कूल के पास और गनियारी नवा तालाब के पास — पर एक साथ छापेमारी करते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन इलाकों में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए कोटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और चारों जगहों पर एक साथ दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नगद रकम और ताश की गड्डियाँ बरामद की हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here