Bhilai Crime: कपड़े सिलवाने के बहाने नंबर लेकर महिला से अश्लील बातें, किडनैप की धमकी; आरोपी पर केस दर्ज

0
38

दुर्ग। भिलाई में एक महिला को लगातार अश्लील तरीके से परेशान किए जाने और किडनैप की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। खुर्सीपार क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता कपड़े सिलने का काम करती है। डेढ़ साल पहले एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर पहुंचा और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने फोन के जरिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

महिला की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 79 (अश्लील कृत्य/उत्पीड़न) और धारा 351(3) (धमकाने-डराने से संबंधित प्रावधान) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुरुआत में सामान्य बातचीत… फिर बदला व्यवहार

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने शुरुआत में सामान्य बातचीत की, लेकिन धीरे-धीरे वह फोन पर अश्लील बातें करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। महिला और उसके पति ने कई बार इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी कुछ समय शांत रहा।

लेकिन 28 नवंबर को आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से दोपहर 12:30 बजे फिर से कॉल करना शुरू कर दिया और महिला को फिर से परेशान करने लगा।

अश्लील बातें, प्रेम संबंध का जिक्र और गाली-गलौज

पीड़िता ने बताया कि युवक बार-बार प्रेम संबंध का जिक्र कर उसे बहकाने का प्रयास करता था। विरोध करने पर वह गालियां देने लगता था और अभद्र भाषा में बात करता था।

किडनैप करने की धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फोन पर ऊंची आवाज में धमकी देते हुए कहा कि वह उसे “उठवा लेगा”, यानी उसका अपहरण करा लेगा। अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल कर वह दबाव बनाता रहा और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।

लगातार बढ़ते डर और धमकियों के कारण महिला ने दुर्ग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि उसके या उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपी की होगी। कई बार समझाने और विरोध के बावजूद युवक की हरकतें बढ़ती रहीं, जिसके बाद महिला को मजबूरन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here