
भिलाई।
भिलाई में तेंदुए की अफवाह के बाद अब लकड़बग्घा (Hyena) की मौजूदगी ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक के पास लकड़बग्घा देखे जाने का दावा किया गया है। राहगीरों ने जेपी सीमेंट के पास लकड़बग्घा को देखा और उसका वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा। वीडियो की पुष्टि खुद डीएफओ दीपेश कपिल ने की है।
डीएफओ ने कहा- वीडियो की पुष्टि, विभाग अलर्ट पर
डीएफओ दीपेश कपिल ने बताया कि,
“लकड़बग्घा भिलाई में देखा गया है। वीडियो मेरे पास भी आया है। फॉरेस्ट विभाग की टीम एक्टिव है। कहीं भी दिखेगा तो तुरंत रेस्क्यू किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि लकड़बग्घा सेक्टर-1 और भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के भीतर भी देखा गया है। इस मामले में बीएसपी के अधिकारियों से संपर्क कर समन्वय किया जा रहा है।
वन विभाग की अपील – लकड़बग्घा दिखे तो तुरंत दें सूचना
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी लकड़बग्घा दिखाई देता है, तो वे तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि सुरक्षित तरीके से उसका रेस्क्यू किया जा सके।
पहले तेंदुआ, अब लकड़बग्घा – दहशत में लोग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) परिसर में तेंदुआ होने की अफवाह फैली थी, लेकिन वन विभाग की जांच में कोई तेंदुआ नहीं मिला। अब लकड़बग्घा की मौजूदगी की पुष्टि के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है।
वन विभाग पूरी सतर्कता से नजर बनाए हुए है और सर्च ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
