उत्तर प्रदेश मार्का शराब छत्तीसगढ़ में परोसी जा रही! बलरामपुर-रामानुजगंज में ट्रक से अवैध विदेशी शराब जब्त

0
103

बलरामपुर-रामानुजगंज | छत्तीसगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जांच के दौरान एक ट्रक से उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु लेबल लगी 21.14 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई है। इसके साथ ही अवैध हाथ भट्टी शराब के दो मामलों में भी कार्रवाई कर कुल 24 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है।

धनवार चेकपोस्ट से ट्रक सहित विदेशी शराब जब्त

वाड्रफनगर विकासखंड के धनवार चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर उसमें विदेशी शराब और बीयर की बोतलें मिलीं, जिन पर ‘उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु’ का लेबल चस्पा था। शराब की अनुमानित कीमत 15,200 रुपये आंकी गई है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

महुआडीह गांव में दो अलग-अलग स्थानों से हाथ भट्ठी शराब ज़ब्त

इसी अभियान के तहत थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम महुआडीह में आबकारी टीम ने दो जगह छापेमारी की। सुमिता दास के पास से 16 लीटर और शैलेन्द्र दास के पास से 8 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

सख्ती जारी, होटल-ढाबों पर भी नज़र

जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन और खुले में शराब पीने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबा और हाइवे किनारे शराब परोसने वालों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिले तो 07831-299241 या टोल फ्री नंबर 14405 पर तुरंत सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here