
धरसीवा (रायपुर)। CG DASTAK
आज जनपद पंचायत धरसीवा के क्षेत्र क्रमांक 9 अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा-भुरकुनी एवं दोंदेंख़ुर्द में बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी एवं जनपद सदस्य श्री भगत बंजारे जी का आगमन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया तथा उनके साथ विभिन्न सामाजिक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सभापति विकास समिति दोंदेख़ुर्द श्रीं सूर्यप्रताप बंजारे , सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कोशले, सुशील बंजारे, रितिक (NSUI), सूर्या भारती, साहिल, नीतीश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर संवाद किया।

अतिथियों ने दीपक लहरे के निवास पर आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

वहीं ग्राम पंचायत दोंदेंख़ुर्द में नशामुक्ति अभियान की सफलता पर महिलाओं का सौल (ब्लैंकेट) भेंट कर सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह अभियान अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य भगत बंजारे, ग्राम पंचायत दोंदेंख़ुर्द विकास समिति सभापति सूर्यप्रताप बंजारे, विनोद कोशले, सुशील बंजारे, रितिक बंजारे, साहिल बंजारे, देवराज ढीढी, अभिषेक गायकवाड़, मुकेश भारती, टुलेश्वरी जांगड़े, नीतीश बंजारे, खुमेन्द्र कोशले, पूनम जांगड़े, तुकेवर जांगड़े, राज बघेल, अभिषेक भारती, सुरज यादव, रुद्र, शुभम, बिट्टू, सत्यम, पीयूष, रवि, टुकेश्वर, राज, गुलशन, आर्यन, मनीष वर्मा, पंच लखन, विशाल दत्ता, भुवन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।











