डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सवा करोड़ की ठगी, रिटायर्ड डॉक्टर से 73 लाख ऐंठे, 55 लाख होल्ड

0
25

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगों की एक और खौफनाक वारदात सामने आई है। इस बार ठगों ने एक रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर को निशाना बनाकर सवा करोड़ रुपये की मांग की और डर व मानसिक दबाव बनाकर उनसे 73 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। हालांकि समय पर शिकायत मिलने से रायपुर पुलिस ने बड़ी राहत देते हुए ठगी गई रकम में से 55 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं।

10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर स्वप्न कुमार सैन को साइबर ठगों ने फोन कर खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताया। ठगों ने डॉक्टर को गंभीर कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी का डर दिखाया और उन्हें 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। इस दौरान डॉक्टर को लगातार वीडियो कॉल पर रहने के लिए मजबूर किया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

सवा करोड़ की डिमांड, 73 लाख की ठगी

ठगों ने डॉक्टर से सवा करोड़ रुपये की मांग की। भयभीत डॉक्टर ने अलग-अलग किश्तों में उनके बताए खातों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। ठग अब तक 73 लाख रुपये हड़प चुके थे। जब डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 55 लाख रुपये होल्ड

शिकायत मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हुई। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए ठगों के बैंक खातों को ट्रैक किया और 73 लाख में से 55 लाख रुपये होल्ड करा दिए। शेष राशि की रिकवरी और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

मामला दर्ज, ठगों की तलाश जारी

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल विभिन्न राज्यों से जुड़े खातों और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है।

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी सरकारी एजेंसी—चाहे वह CBI, पुलिस या ED हो—वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट नहीं करती। यदि इस तरह का कोई कॉल या मैसेज आए तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।

डिजिटल फ्रॉड से सावधान

डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CG Dastak द्वारा डिजिटल फ्रॉड पर एक विशेष जागरूकता वीडियो भी तैयार किया गया है, ताकि लोग ऐसे जाल में फंसने से बच सकें।

👉 पूरा वीडियो CG Dastak के YouTube चैनल पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here