CG Crime News : एकतरफा प्यार बना मौत की वजह, युवती की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
14

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके में युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एकतरफा प्यार और मोबाइल पर हुए विवाद ने ऐसा खौफनाक मोड़ लिया कि आरोपी ने युवती के घर पहुंचकर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

📍 घर में अकेली थी युवती

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम नागिन झोरखी बस्ती निवासी 25 वर्षीय रानू साहू (पिता रामकुमार साहू) की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त रानू घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे।
शाम करीब 7 बजे जब परिजन लौटे, तो कमरे के भीतर खून से लथपथ रानू की लाश देखकर चीख-पुकार मच गई।

🩸 सिर कुचलकर की गई हत्या

सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती के सिर पर भारी और धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की।

🚔 आरोपी राहुल जोगी गिरफ्तार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी राहुल जोगी है, जो मृतका से एकतरफा प्रेम करता था। दोनों के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी गुस्से में आरोपी युवती के घर पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
डॉग स्क्वायड की अहम भूमिका से पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

⚠️ इलाके में दहशत

इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here